( राजकीय इंटर कालेज भनौली में एक सौ से अधिक पेड़ लगाए, संरक्षण का भी संकल्प लिया)
Advertisement
आर्ट ऑफ लिविंग अलमोडा़ के कार्यकर्ताओं ने राजकीय इंटर कालेज भनौली में वृहद वृक्षारोपण किया। आज एक सौ से पेड़ लगाए तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा सहयोग दिया है।
वृक्षारोपण अभियान में अल्मोड़ा से आये मनीष अग्रवाल, सुमित वोहरा, अशोक कुमार,दीपा पांडेय, मदन कांडपाल, गिरीश पंत, प्रियंका, निहारिका, मनोज, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Advertisement


