देहरादून।अजबपुर फ्लाईओवर के पास आज सुबह हादसा हो गया है। स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को बस ने कुचल दिया।

Advertisement

हादसे में एक महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई। वहीं सिपाही शकुंतला घायल हैं। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती था। बस ड्राइवर को नेहरु कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad