नैनीताल में भारी बारिश का कहर, 23 मार्ग बंद – प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील
नैनीताल,: नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिले के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे राज्य मार्गों सहित कुल 23 महत्वपूर्ण मोटर मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
क्वारब – भवाली – ज्योलिकोट
रामनगर – बुआखाल
हल्द्वानी – चोरगलिया
भुजान बेतालघाट – गर्जिया
गर्जिया – बेतालघाट
शीतला – छतौला
मौना ल्वेसाल – कालापातल
काठगोदाम – हैड़ाखान – साननी
सेनिटोरियम – सिरोडी
नलनी मोटर मार्ग
हरतप्पा – हली मार्ग
लमजाला मोटर मार्ग
बजून – अक्सू
फतेहपुर – बेल मोटर मार्ग
भुजियाघाट – सूर्यागांव
प्रशासन ने इन क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और पूरी सतर्कता बरतें। विशेषकर पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।




