• जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों के राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2023 हेतु ऐसे दिव्यांगजन जो किसी भी क्षेत्र, शिक्षा/स्वास्थ्य/रोजगार/कला एवं संस्कृति/खेल/इत्यादि से जुड़े हो तथा उस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हो, वे ऑनलाइन पोर्टल पर पुरस्कारों की श्रेणी, निर्दिष्अ अक्षमताओं और प्राधिकारों के अनुसार भारत सरकार की वेबासाइट www.disabilitvaffairs.gov.in और पुरस्कार पोर्टल www.awards.gov.in/home/awardpedia पर 31 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement