जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए हैं। 5 शहीद जवानों में 2 जवान पौड़ी, 2 जवान टिहरी और एक जवान रुद्रप्रयाग के हैं। शहादत की खबर पहुंचते ही घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। तो वहीं पूरे उत्तराखंड में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisement

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में टिहरी जिले के जांबाज आदर्श नेगी शहीद हुए हैं। 26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे। आदर्श ने अपनी बारहवी तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से की। जिसके बाद वर्ष 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए। उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में थी ।

Adarsh negiआतंकी हमले में रुद्रप्रयाग जिले के कांडाखाल निवासी आनंद सिंह रावत भी शहीद हुए हैं। आनंद सिंह रावत की उम्र 41 साल थी। वो सेना में नायब सुबेदार के पद पर थे। शहीद का परिवार देहरादून में रहता है। तो वहीं उनकी मां और भाई गांव में रहते हैं। ।

Adarsh neAnand singh rawat )पौड़ी जिले के हवलदार कमल सिंह भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। हवलदार कमल सिंह लैंसडाउन तहसील के पापरी गांव के निवासी थे।

Kamal singh पौड़ी जिले के हवलदार कमल सिंह भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। हवलदार कमल सिंह लैंसडाउन तहसील के पापरी गांव के निवासी थे।

Anuj negi पौड़ी गढ़वाल जिले के राइफलमैन अनुज नेगी भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। अनुज नेगी रिखणीखाल तालुक के डोबरिया गांव के निवासी थे।

Vinod singh आतंकी हमले में टिहरी गढ़वाल जिले के नायक विनोद सिंह भी शहीद हुए हैं। विनोद सिंह जाखणीधार तालुक के चौंद जसपुर गांव के रहने वाले थे। शहीद विनोद सिंह के परिवारवाले देहरादून के भनियावाला में रहते हैं।

सीएम धामी ने कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों की शहादत पर शोक जताया है। सीएम ने कहा- कठुआ (J&K) में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं और पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएंगे। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement