नैनीताल जनपद अंतर्गत बेतालघाट के बजेड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज दोपहर अचानक आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। आस पास के जंगलों में लगी आग ने विद्यालय भवन को चपेट में ले लिया। यह आग कैंचीधाम मंदिर के निकट तक भी पहुंच चुकी है।

Advertisement

आग से कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत फर्नीचर जल गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से विद्यालय के कार्यालय और 3 कमरों को काफी नुकसान पहुंचा है। राहत की बात है कि आग लगने के दौरान कमरे में छात्र नहीं थे। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह घटना घटी।

कैंची धाम मेले से पहले भड़की जंगलों में आगआज मंगलवार को नैनीताल स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र से सटे जंगलों में भयानक आग लग चुकी है। आग ने अब तक कई हेक्टेयर जंगल को जलाकर राख कर दिया है। आग अब धीरे-धीरे कैंची धाम मंदिर की तरफ बढ़ रही है। जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। खास बात है कि 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad