( “ मेहनत की नयी पहचान पोषण का हो सम्मान”महिलाओं को कुपोषण से रोक संतुलित आहार से अनेक रोगों से बचाया जा सकता है गंभीर रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान की जा सकती है )
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्व विद्यालय लखनऊ के न्यूटिशन एवंडाइटिशियन विभाग में हुआ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका थीम “मेहनत की नयी पहचान पोषण का हो सम्मान”था।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा महिलायें हर तरह से पोषण देती है, स्तनपान से लेकर रसोई तक पोषण करती है, हमें उसका सम्मान करना चाहिए।महिलाओं को कुपोषण से रोक संतुलित आहार से अनेक रोगों से बचाया जा सकता है गंभीर रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान की जा सकती है।।
उक्त आयोजन मकिंग जॉर्ज मेडिकल विश्व विद्यालय लखनऊ के शताब्दी बिल्डिंग फेज दो के भूतल पर स्थापित न्यूटिशन विभाग में आयोजित किया गया।
