रामनगर। उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस सोमवार को बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची, जब बस के चालक को अचानक दौरा पड़ने के बाद बस अनियंत्रित हो गई। रामनगर डिपो की बस सुबह 11 बजे यात्रियों को लेकर गुड़गांव दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, लेकिन पिरूमदारा से हल्दुआ के बीच चालक शाहिद को स्वास्थ्य खराब होने के बाद अटैक पड़ गया। चालक का नियंत्रण खोने के कारण बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में गिर गई।
इस हादसे में 38 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश सुरक्षित रहे, हालांकि बस में सवार मुकीम नामक यात्री और चालक घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। घायल चालक और यात्री को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यात्री मुकीम ने बताया कि चालक की अचानक तबियत बिगड़ी थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। यदि समय रहते बस नियंत्रित नहीं होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।हादसे के बाद परिवहन निगम के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।