भवाली। मंगलवार को कैंची धाम में एसडीएम बी सी पंत की अध्यक्षता में सफाई अभियान को लेकर व्यापार मंडल मंदिर समिति होटल कारोबारियों, पार्किंग ठेकेदार के साथ बैठक की गई। एसडीएम बीसी पन्त ने बैठक को संबोधित कर कहा कि सोशल मीडिया में हर दिन कैची क्षेत्र में गंदगी की पोस्ट दिखाई देती रहती है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि बाहरी लोगों द्वारा आये दिन मन्दिर के बाहर भंडारा किया जाता है, जिससे गंदगी का अंबार लग जाता है।

Advertisement

उन्होंने गेट के बाहर भंडारे में प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए नगर पॉलिका पर्यावरण मित्र लगाए जाएं। एसडीएम बी सी पंत ने कहा कि निर्णय लिया गया कि ठेकेदार रेस्टोरेंट नियमित रूप से सफाई को लेकर यूजर चार्ज दिया जाए। जिससे सफाई की व्यवस्था बनी रहेगी। इस दौरान कैंची मन्दिर प्रबंधक प्रदीप साह, शैलेस साह, निवर्तमान ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, भुवन तिवारी, गिरीश तिवारी, अनुराग बिष्ट आदि रहे।

Advertisement
Ad