विगत दो माह से शिखर तिराहे से लक्ष्मेश्वर तक सीवर लाइन का काम किया जा रहा है। निर्माण ठेकेदार चर्चा में शुरू से चर्चा में चला आ रहा है, काम चलते मौके पर ठेकेदार की लापरवाही से मोटर साइकिल सवार की मौत हो गयी। विगत दिवस अमित साह मोनू ने खुद ही मिट्टी की सफाई की।

Advertisement

आज उनसे फोन पर कुछ लोगों ने कहा कि सीवर लाइन के होल के ढक्कन की सरिया ठेकेदार ने लम्बी छोड़ दी जो किसी राहगीर को चुटैल कर सकती है, बस मोनू का पारा चढ़ गया खुद सरिया तोड़ विडियो बना ली। अमित साह मोनू ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन जन प्रतिनिधि चुप्पी साध रहे हैं।

निवर्तमान सभासद भी अनदेखी कर रहे हैं। इससे ज्यादा गौरतलब है कि इस रास्ते से पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी गुजरते क्या ये दुर्दशा उनको दिखाई नहीं देती, या आंख बंद कर रहे हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad