( जागेश्वर धाम जा रहे थे)

Advertisement

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में पेटशाल के पास एक वाहन के खाई में गिरने का समाचार मिला है। सूचना मिलने पर तुरंत कालर से संपर्क किया गया कालर द्वारा बताया गया कि वाहन में 4 लोग सवार है जो घायल हुए है।

स्थानीय लोगो द्वारा घायलों को निकाला गया थाना धौलछीना की टीम व नायब तहसीलदार महोदय तथा राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर तुरंत पहुंच गये, नायब तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त वाहन हलद्वानी से जागेश्वर मंदिर को जा रहा था जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे 02 व्यक्तियो को कोई चोट नही है तथा 02 व्यक्तियो को हल्की चोट आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु विवेकानंद धर्माथ चिकित्सालय पेटशाल ले जाया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad