(अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दिया इस्तीफा !अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल में मात्र दो महीने में पुनः बवाल।प्रदेश में संगठन जड़ें जमाने से पहले ही धराशायी होने की कगार पर।प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश के महामंत्री एवं प्रदेश के मीडिया प्रभारी ने अपनी टीम के साथ ही तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।)
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव डिंपल पांडे ने संगठन में हो रही राजनीति एवं नीतियों के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी के अविवेकपूर्ण निर्णयों और तानाशाही के चलते दिया सार्वजनिक तौर पर इस्तीफ़ा।प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल पहले ही संगठन में चल रही राजनीति व ग़लत नीतियों के चलते संगठन को अलविदा कह चुके हैं इससे कुछ समय पहले, 3 माह पूर्व, अन्य प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस्तीफ़ा दिया था।
अब संगठन में शुरुआत से जुड़े रहे डिम्पल पांडे ने भी सार्वजनिक रूप से इस्तीफ़ा दे दिया है प्रदेश महासचिव डिंपल पांडे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि संगठन उत्तराखंड प्रदेश में लोगों को छलने के उद्देश्य से आया है जिसमे उत्तराखंड प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का सहयोग कर रहे हैंl
प्रदेश के व्यापारियों को गुमराह कर उनसे प्रदेश में पद देने के लिए भी एक निश्चित धनराशि ली जाती है जो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के गूगल पे नंबर पर ऑनलाइन जमा करवाया जाता है, तब प्रदेश में कोई पद दिया जाता है।संगठन के नाम पर पैसे वसूली का धंधा किया जा रहा है।संगठन में मात्र तीन महीने के भीतर ही संगठन की गलत नीतियों एवं संगठन में चल रही राजनीति के चलते दो प्रदेश अध्यक्षों ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
आख़िर कोई तो वजह होगी जो संगठन में दोनो प्रदेश अध्यक्षों को इस्तीफ़ा देना पड़ा।उत्तराखंड के व्यापारियों से अपील है कि इस तरह के संगठन का कतई सहयोग ना करें और प्रदेश भर में इसका बहिष्कार करें जिससे कोई अन्य संगठन उत्तराखंड में पांव ना पसार सके।
सार्वजनिक तौर पर इस्तीफा देने का मकसद अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को बरकरार रखने एवं प्रदेश के व्यापारियों को ऐसे संगठन के बारे में आगाह करना है !हम आश्वस्त करते है कि हमारी टीम पूर्व की भांति आगे भी स्वतंत्र रूप से समाज हित के लिए कार्य करती रहेगी !
