जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों,ओवरलोडिंग,ओवरसवारी,ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा रामचंद्र राजगुरु कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

Advertisement

पुलिस की कार्रवाही थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस के प्रभारी चौकी जैंती उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा मोरनौला में चेकिंग के दौरान बोलेरो को रोककर चेक किया तो वाहन चालक लक्ष्मण सिंह नगदली पुत्र शेर सिंह नगदली निवासी ग्राम महतोली थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल द्वारा वाहन की छत में 7 सवारी सहित वाहन में कुल 23 सवारी बैठाकर वाहन चला रहा था, वाहन चालक की एल्कोमीटर से जांच की गयी तो शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया।वाहन चालक लक्ष्मण सिंह नगदली को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन बुलेरो को सीज किया गया।

लमगड़ा पुलिस द्वारा वाहन में सवार सभी यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया कि कभी भी वाहन में यात्रा करने से पहले यह जानकारी कर लें कि वाहन चालक शराब के नशे में तो नही है, वाहन चालक शराब के नशे में प्रतीत होता है तो वाहन में नही बैठें और तत्काल पुलिस को सूचना दें, साथ ही निर्धारित सवारी से अधिक होने पर दूसरे वाहन से यात्रा करें।सड़क दुर्घटना होने पर हमेशा वाहन में सवार यात्रियों की जान खतरे में होती है। भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक,प्रेरित किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement