अल्मोड़ा। भतरौंजखान से भिकियासैंण जा रही एक चलती बस में एक यात्री ने बीड़ी पी रहे युवक (यात्री) को बीड़ी पीने से मना किया तो उसने यात्री के गले पर चाकू से वार कर दिया। शोर मचाने पर परिचालक ने चाकू छीनकर बाहर फेंक दिया। इस मामले में भतरौंजखान थाने में केस दर्ज किया गया है। दिनेश चंद्र निवासी नानण कोटा, डभरा ने बुधवार को भतरौंजखान थाने में तहरीर दी। बताया कि वह अपनी पत्नी बसंती और पुत्रियों के साथ भतरौंजखान से भिकियासैंण जाने के लिए बस में बैठा। बस में सबसे पीछे की सीट पर एक युवक (यात्री) बीड़ी पी रहा था। बस में महिलाएं और बच्चे भी बैठे थे, जिस कारण उस युवक से बीड़ी पीने को मना किया तो वह अपशब्द बोलने लगा।

Advertisement

जब धुआं अधिक फैलने लगा तो फिर युवक को टोका तो वह आग बबूला हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर अचानक से पीछे से आकर जान से मारने की नीयत से गले पर चाकू से वार कर दिया। युवक को रोकने पर उनके बाएं हाथ के अंगूठे में कट लग गया। गले में गहरी लंबी चोट लग गई।

उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिचालक राजेंद्र शर्मा बस के पीछे आए और युवक से चाकू छीनकर बाहर फेंक दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अंकुर कुमार निवासी फैजपुर निनाना बागपत (उप्र) के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement
Ad