अल्मोड़ा की जानी-मानी साहित्यकार व कवि , शिक्षिका मीनू जोशी ने बताया उनका दूसरा काव्य संग्रह “धूप तुम आती रहना” छप कर तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण अलमोडा़ के साहित्यकारों की सभा” छंजर सभा ‘के तत्वावधान में आगामी पांच मई को किया जाना‌‌ तय हुआ है।

Advertisement

कवि मीनू की इस उपलब्धि पर अनेक साहित्यकारों ने बधाई देते हुए लोकार्पण कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad