अल्मोड़ा। जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। रविवार सुबह आबकारी टीम ने दबिश देकर एक प्राइवेट ऑल्टो कार से बीस पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी। वहीं, आरोपी चालक टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। मामले में अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

बीस पेटी अवैध देशी शराब की गई बरामद

जानकारी अनुसार आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के बाद रविवार सुबह पेटशाल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अल्मोड़ा की ओर से आ रही ऑल्टो कार संख्या uk01D0442 को रोकने का इशारा किया गया। टीम को देख आरोपी कुछ दूरी पर वाहन को छोड़ भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर बीस पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई।

मुकदमा दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरू

मौके पर टीम ने अवैध शराब को सील कर अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आबकारी निरीक्षण एनएस मर्तोलिया ने बताया कि बरामद अवैध देशी शराब की कीमत करीब 76 हजार रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement