( स्वीप अलमोडा़ में खुब प्रचारित हो रही है,अपील)

अभिनेत्री रूप दुर्गापाल ने एक संदेश के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की है।उनका कहना है यूं तो मेरी यह अपील समूचे देश से है , किन्तु मेरी अल्मोड़ा जनपद के मतदाताओं से विशेष अपील है । मेरा अलमोडा़ से विशेष लगाव है, जन्मभूमि को भला कौन भूल सकता है। अपने परिवार का परिचय बताते हुये कहा मेरा मातृ पक्ष व पितृपक्ष दोनों अल्मोड़ा ही है।मेरे पिता डॉ जगदीश चंद्र दुर्गापाल अलमोडा़ में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एवं स्वास्थ निदेशक रह चुके हैं।

माता स्वर्गीय डॉ सुधा दुर्गापाल, कुमाऊँ विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में प्रोफेसर थी।नाना स्व. श्री दया सागर भट्ट जी शिक्षा क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थे। दादा स्व श्री एस.बी. दुर्गपाल कला के शिक्षक थे. मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत योगदान है।

आत्म परिचय देते हुए बताया, मैंने अल्मोड़ा से 12th करने के बाद ग्राफ़िक एरा देहरादून से इंजीनियरिंग की थी।infosys पुणे में एक साल सॉफ्टवेर इंजीनियर के तौर पर काम किया लेकिन कॉलेज टाइम से ही मेरा रुझान आर्टिस्टिक चीज़ों की तरफ़ ही था. इसलिए नौकरी छोड़ कर मैंने सपनों की नगरी मुंबई की तरफ़ रुख़ कर लिया. कई टीवी विज्ञापन करने के बाद मैंने कलर्स चैनल के सीरियल बालिका वधू में साँची के रोल से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

आज भी साँची के नाम से लोग मुझे जानते हैं, उसके बाद स्वरागिनी, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, गंगा, बालवीर, तुझसे है राब्ता, सीआईडी, सीआईएफ, लाल इश्क़ समेत 12-13 टीवी सीरियल्स में काम किया. 2019 में मैंने थियेटर करना शुरू किया और हिन्दी अंग्रेज़ी दोनों में नाटक किए. अभिनय के क्षेत्र में कोई फॉर्मल ट्रेनिंग ना होने की वजह से मैंने थिएटर के दौरान बहुत कुछ सीखा और यही मेरा एक्टिंग स्कूल बना।

उसके बाद मैंने वेब सीरीज में एंट्री ली और पिछले साल मेरी वेब सीरीज कैंपस बीट्स amazon पर रिलीज़ हुई है. और इस साल प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ के रिलीज़ का इंतज़ार है।एक्टिंग के साथ साथ गायन का भी शौक़ है. सोशल मीडिया में अपने फैन्स की रिक्वेस्ट पर अक्सर गाने गाती रहती हूँ. शूटिंग से फ्री समय मिलने पर क्लासिकल गायन की ट्रेनिंग भी लेती हूँ. इसके अलावा पेंटिंग और अलग अलग जगह घूमने का बहुत शौक़ है. स्पिरिचुअल स्टडीज़ में भी काफ़ी इंटरेस्ट है और इस समय १०५ साल पुराने योगा इंस्टिट्यूट से 200 घंटों की योगा टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स भी कर रही हूँ ताकि सिर्फ़ ख़ुद के जीवन को संवारने के साथ साथ कभी भविष्य में मौक़ा मिलने पर दूसरों को भी योगा का ज्ञान दे सकूँ।

बहुत जल्द फिल्मों में भी आप मुझे देख पायेंगे।मेरा देश के सभी मतदाताओं से अपील है आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु भाग ले,तथा औरों को भी प्रेरित करें। मैं आपके साथ नहीं हूं लेकिन हिम शिखर संदेश के सम्पादक एडवोकेट संजय अग्रवाल अंकल के माध्यम से अपनी अपील आप तक पहुंचा रही हूं।

Advertisement