( जाने-माने साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया)

Advertisement

उत्तराखंड की जानी-मानी साहित्यकारों की संस्था छंजर सभा अल्मोड़ा के तत्वाधान में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाली काव्य गोष्ठी आयोजित की गई।.कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवम् शिक्षाविद् डॉ. सैयद अली हामिद (सेवानिवृत प्रोफेसर) तथा संचालन नीरज पंत (सेवानिवृत प्रधानाचार्य) द्वारा किया गया।

गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार एवम् रंगकर्मी त्रिभुवन गिरि महाराज जी(संरक्षक), डॉ.दिवा भट्ट (सेवानिवृत प्रोफेसर) डॉ.के.सी.जोशी (सेवनिवृत प्रोफेसर)श्रीमती नीलम नेगी, मोहन चंद्र टमटा,नीरज पंत, रमेश चंद्र लोहनी, विपिन चंद्र जोशी ‘कोमल’ ,मीनू जोशी सहित अन्य अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे.उपस्थित कवियों ने श्रृंगार,प्रकृति,नारी,देश प्रेम,वर्तमान राजनीति सहित अन्य अनेक सम सामयिक विषय आधारित काव्य,गीत,ग़ज़ल, हास्य व्यंग विधाओं पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।

संचालक नीरज पंत ने सभी का औपचारिक स्वागत करते हुए नवरात्रि ,रामलीला एवम् दशहरा की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं। छंजर सभा की कवयित्री कमला बिष्ट की सुपुत्री का नीट में चयन ( देहरादून) हुआ है,सभी साहित्यकारों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर सैयद अली हामिद जी ने सभी प्रस्तुत रचनाओं का समीक्षात्मक विश्लेक्षण करते हुए विविध विषय आधारित स्तरीय कविताओं की सराहना की साथ ही रचनाधर्मिता को और अधिक परिष्कृत व समृद्ध बनाने हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया व आहवान किया कि छन्जर सभा के माध्यम से साहित्यिक मनीषियों को साहित्य क्षेत्र में उच्चतम लक्ष्य व उपलब्धियां प्राप्त हों. सभी को साधुवाद देते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा काव्य गोष्ठी के समापन की घोषणा की गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement