अब यहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। जिला अस्पताल सुविधाओं से लैस होने लगा है।बागेश्वर में अब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तस्वीर बदलने वाली है।

Advertisement

20 सितंबर तक पहुंचेगी मशीन भवनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। जापान से लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन मंगा दी है। वह 20 सितंबर तक यहां पहुंच जाएगी। उसे इंस्टॉल। आदि करने के लिए बाहर से ही तकनीकी कर्मचारी भी आएंगे।

वर्ष 2021 में अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए विश्व बैंक ने पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए। सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए अस्पताल में निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले में सीटी स्कैन की सुविधा होने से हादसों, दुर्घटनाओं में घायल लोगों की जान बच सकेगी।

स्व . विधायक चंदन राम दास ने विधायक निधि से सीटी स्कैन मशीन लगाने का फैसला लिया था। सीएमओ के माध्यम से प्रस्ताव स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजा गया। विश्व बैंक से धन की मांग की। जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल सकेगा। रोगियों को सीट स्कैन के लिए अब दूसरे जिलों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

सीएमएस डा. विनोद कुमार टम्टा ने कहा कि विश्व बैंक की टीम ने कई बार जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। पुराने एक्सरे कक्ष में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की व्यवस्था की जा रही है। जिला आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। लोगों को शीघ्र सुविधा मिलने लगेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement