( जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की दीपा आर्य ने नौलों की व आसपास की सफाई का पाठ पढ़ाया)
Advertisement
नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के निर्देशानुसार आज दिनांक 02/10/2024 को युवा मण्डल पेटशाल द्वारा विकासखण्ड भैंसियाछाना के ग्राम -पेटशाल व प्राइमरी विद्यालय पेटशाल में “स्वच्छता ही सेवा” कैंपेन के अनुक्रम में बिखरे कुड़े को जमा कर निस्तारण किया।

और नोलो के आस पास सफाई की गई । जिससे नोलो का पानी पीने के उपयोग लाया जा सके।इस अवसर में नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा की वॉलिंटर दीपा आर्या द्वारा समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी की जानकारी दी ,वहीं लोगों को साफ-सफाई के बारे में बताया ।
इस अवसर मे कमलेश कुमार व नवीन चन्द्र एवं प्राइमरी विद्यालय पेटशाल के प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापकगण व समस्त ग्रामीण युवा उपस्थित रहें।
Advertisement


