पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के प्रयासों से अल्मोड़ा विधानसभा की ग्रामसभा घनेली में आज प्रथम बार गैस सिलेंडर वितरण की गाड़ी पहुंची।विगत 12 जुलाई को जब पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक घनेली ग्रामसभा में जनसम्पर्क के लिए पहुंचे तब लोगों ने उनसे अपील की कि घनेली में गैस सिलेंडर वितरण वाहन नहीं आता है जिससे ग्रामवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस पर तत्काल श्री कर्नाटक ने दूरभाष परनैनीतालके०एम०वी०एन० के अधिकारियों से बात कर अविलम्ब घनेली ग्रामसभा में गैस वितरण वाहन भेजे जाने की मांग की।जिस पर यह तय हुआ कि 19 जुलाई से प्रतिमाह गैस वितरण वाहन घनेली में भेजा जायेगा।आज गैस वितरण वाहन प्रथम बार घनेली ग्रामसभा में अन्तिम छोर तक पहुंचा जिससे ग्रामवासियों में बेहद प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला। विदित हो कि श्री कर्नाटक के द्वारा विगत दिनों पूर्व घुरसों ग्रामसभा में भी गैस वितरण वाहन की व्यवस्था की गयी थी।

विदित हो कि श्री कर्नाटक के द्वारा लगातार विधानसभा का भ्रमण कर दूरस्थ गांवों में जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं जानी जा रही हैं तथा उनके निराकरण के लिए तत्काल सम्बन्धित से बात कर जन समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास भी किया जा रहा है।इसके साथ ही श्री कर्नाटक के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लगातार युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की जा रही है एवं युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए उन्हें क्रिकेट, वालीबाल एवं फुटबाल किटों का वितरण भी किया जा रहा है।इस अवसर पर आज ग्राम प्रधान रेखा देवी, प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश आर्य, हरीश चंद्र, सौरभ कुमार, पूर्व प्रधान कैलाश राम,रोहित शैली कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,हरीश जोशी,पप्पू जोशी,अभिषेक कुमार,इन्दर आर्या सहित अनेकों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisement