नैनीडांडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई आयरन फोलिक एसिड की गोली खाने से करीब 40 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों को उल्टी, पेट और सिरदर्द की शिकायत होने पर विद्यालय में अफरातफरी मच गई।

Advertisement

108 के माध्यम से बच्चों को धुमाकोट और नैनीडांडा के अस्पतालों में ले जाया गया। जिसमें 10 बच्चों की हालत अधिक खराब होने पर उन्हें भर्ती किया गया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अफसर हुसैन ने बताया कि विद्यालय को स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम के माध्यम से अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई के प्रथम सप्ताह में बच्चों के लिए आयरन फोलिक एसिड की दवाई उपलब्ध कराई गई थी। तब से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सप्ताह में एक दिन शनिवार को भूखे बच्चों को छोड़कर अन्य बच्चों को यह दवा दी जा रही थी।

पेटदर्द, सिरदर्द और उल्टी की हुई शिकायत

शनिवार को भी छह से 12 कक्षा तक के करीब 140 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की गोली दी गई। सबसे पहले एक बच्चे ने उल्टी होने की शिकायत की। उसके बाद एक के बाद एक करीब 40 बच्चों को पेटदर्द, सिरदर्द और उल्टी होने की शिकायत होने लगी।

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप.खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को विद्यालय में बुलाया गया और इसके बाद 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में लाया गया। जिसमें चार बच्चों को धुमाकोट और छह बच्चों को नैनीडांडा अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंच मचा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि बच्चों का उपचार चल रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement