( नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान”पर कानूनी जानकारी दी)

Advertisement

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 30/03/2025 को भीमराव अंबेडकर छात्रवास फालसीमा व न्यू बॉयज हॉस्टल एस.एस.जे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।

शिविरों का आरम्भ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान ” चलाकर किया गया।नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, साईबर सिक्योरिटी, साईबर क्राइम्स, साईबर हरस्समेंट, जमानत की प्रक्रिया, बेल बॉण्ड, जमानती, मानव तस्करी, एक्सपायर्ड दवाईयों के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी गई व पम्फलेट भी वितरित किये गये।शिविरो का समापन नालसा थीम गीत चलाकर किया गया।छात्रवास के वार्डन व अधिकार मित्र दीपा आर्या, विनीता आर्या व संदीप सिंह नयाल भी उपस्थित रहें।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad