(छात्र/छात्राओं को साईबर क्राईम, महिला सुरक्षा, गुड टच/बैड टच सहित विभिन्न विषयों पर दी महत्वपूर्ण जानकारी)
अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्कूलों/कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री कुंदन सिंह रौतेला के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लाहौरचौरा गरुड़ में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के छात्र/छात्राओं, स्टाँफ व उपस्थित अभिभावकों को साईबर क्राईम के विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर बचाव के तरीके समझाये गये व महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच/बैड टच की जानकारी देकर गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को समझाकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गय।
इसके अतिरिक्त “उत्तराखण्ड पुलिस एप” की सुविधाओं, हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईननंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090 आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने पुलिस टीम का पुष्प गुच्छ व बैच लगा स्वागत व सम्मान किया।