जिला अल्मोड़ा के ब्लॉक धौलादेवी मे कार्यरत जगत प्रकाश जोशी को उनकी सेवानिवृत्त पर भावभानी विदाई दी गई, आरतोला में उनका विदाई कार्यक्रम रखा गया,विदाई समारोह मैं मौजूद रहे सभी सम्मानित लोगों द्वारा उनके 8 साल के कार्यकाल की बेहद प्रसंसा की व उनके सुखमय जीवन की कामना की गई, इस मौके पर जीवन सिंह, रवि गैडा, दीपक राणा,नवीन जोशी,उत्तम सिंह,नीरज बिनवाल,दान सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।
Advertisement
Advertisement


