(पर्यटक महिला के चिल्लाने पर किसी वाहन ने सहयोग नहीं। अल्मोडा़ को अधिवक्ता के पुलिस सहयोग से चिकित्सा सुविधा मिली)
Advertisement
गरमपानी। कितना ही मानवता की बात कर लो लेकिन वक्त पर सहयोग मिलना बहुत कठिन है। इसकी बानगी आज सुबह हल्द्वानी अल्मोडा़ हाई वे में एक पर्यटक महिला सहायता के लिए आवाज देती रही पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। एक अधिवक्ता टे गुजरे जाने पर कार रोकी तो महिला ने बताया कि वह कैची धाम आयी है।
काफी देर से गाड़ियों में हाथ देश ने पर कोई नहीं रोक रहा। अधिवक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को फोनकिया, एक ट्रक मैं मोटर साईकिल रख घायल को भवाली भेज दिया भवाली पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया इसके बाद परिजनों को बुलाया। वो हल्द्वानी ले गये।
Advertisement


