अल्मोड़ा-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी ने आज नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि जैसा कि सर्व विदित है कि भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है तथा भ्रष्टाचार चरम पर है।
बीजेपी के रानीखेत विधायक के भाई का अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाना और सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ विशेष सतर्कता न्यायाधीश द्वारा जांच के आदेश से भाजपा की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज आम आदमी,मध्यमवर्गीय और गरीब जनता महंगाई एवं बेरोजगारी के बोझ तले दब कर स्वयं ओ ठगा हुआ महसूस कर रही है और भाजपा के कैबिनेट मंत्री का नाम आय से अधिक सम्पत्ति में आ रहा है जो भाजपा का असली चरित्र उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार में भाजपा नेताओं के तो अच्छे दिन आ गये लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार में उत्तराखंड की जनता को शनि की साढ़े साती लग गयी। उन्होंने कहा कि रानीखेत से भाजपा विधायक के भाई को ऐस एस बी ने तीन दर्जन से भी अधिक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है जो अपने आप में काफी गंभीर मामला बनता है। लेकिन जिस तरह से सरकार उसे बचाने का प्रयास कर रही है इसे भी उत्तराखंड के इतिहास में ऐतिहासिक ही माना जाएगा।क्योंकि तीन दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गये व्यक्ति को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे उसने कोई अपराध किया ही ना हो।
उन्होंने कहा कि आय से अधिक सम्पत्ति मामले में कैबिनेट मंत्री को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और राज्य सरकार को कैबिनेट मंत्री को विशेष सतर्कता विभाग के हवाले करके निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए।इसके साथ ही भाजपा विधायक के भाई के कारतूसों के साथ पकड़े जाने के बाद जिस तरह भाजपा खेमा देहरादून से दिल्ली तक बैचेन है उस बैचेनी को त्यागकर एक आम गुनहगार की तरह उससे पेश आना चाहिए।
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,नगर महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय,मनोज कुमार जोशी, राधा बिष्ट,पूरन रौतेला,शरद शाह, कविंद्र टम्टा,तारा तिवारी,गीता मेहरा, राधा तिवारी,दीपा शाह,गोविंद सिंह मेहरा,अख्तर हुसैन,ललित सतवाल, दीपक कुमार,जगदीश तिवारी,मनोज वर्मा,कमरख़ान,युमन सिद्दीक़ी,सुंदर बिष्ट,संगम पांडेय,अजीत टम्टा,राहुल अधिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
