स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँधी इण्टर कालेज पनुवानौला में आयोजित बॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल व्यापार मंडल पलुवानौला ने जीता। इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमे फाझल मुकाबला व्यापार मंडल पनुवानौला तथा खसपड़ के बीच खेला गया जिसमें खेले गये 5 सैंटों के मुकाबले में व्यापार मंडल ने खसपड़ को लगातार 3 सैट में 25-21, 25-19, 25-23 से पराजित किया।

Advertisement

इस अवसर पर गाँधी शटर कालेज परवानला के द्वारा विजेता तथा उपबिजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित पुरस्कृत किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad