कुमाऊं की शांत वादियों में बढ़ती है वानियत की घटनाओं ने हर किसी में आक्रोश देखा जा रहा है। सरोवर नगरी नैनीताल में 12 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। घटना के आरोपी, लगभग 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। शहर में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, बच्ची के साथ दुष्कर्म की जानकारी मंगलवार देर शाम को मिली, जिसके बाद पीड़िता को तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। जैसे-जैसे यह खबर फैली, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचने लगे और देर रात तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
बुधवार को शहर के विभिन्न संगठनों, वकीलों और आम नागरिकों ने मिलकर विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रशासनिक लापरवाही और क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की गई है।
आरोपी के खिलाफ फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर शीघ्रतम सजा सुनिश्चित की जाए।


