( छोटे वाहनों के यातायात व्यवस्था शुरू)
Advertisement
जिला आपदा प्रबंधन अलमोडा़ द्वारा बताया कि हल्द्वानी अलमोडा़ राष्ट्रीय राज्य मार्ग में क्वारब पुल के पास आये मलवा आने से विगत देर रात से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी है।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वारब पुल के पास से छोटे वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गयी है।
Advertisement


