,( अल्मोड़ा के वरिष्ठ नागरिकों में हर्ष की लहर , बधाई का सिलसिला जारी)
आठवीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के 92 वर्षीय लक्ष्मण सिंह ऐठानी का शानदार प्रदर्शन रहा। पूरी प्रतियोगिता में ऐठानी जी छाये रहे। लक्ष्मण सिंह ऐठानी की इस अतुलनीय उपलब्धि पर अल्मोड़ा के वरिष्ठ नागरिकों में हर्ष की लहर है तथा बधाई का सिलसिला जारी है। लक्ष्मण सिंह इस आयु में काफी सक्रिय रहते हैं,उनकी इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा के वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर सेंटर के पदाधिकारियों ने, विकास प्राधिकरण हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने बधाई देते हुए कहा कि ऐठानी जी की इस उपलब्धि से युवाओं को तथा अन्य वरिष्ठजनों को शिक्षा लेनी चाहिए। रैड क्रास सोसायटी से जुड़े शंकर दत्त पाण्डेय सहित अनेक लोगों तथा संस्थाओं ने बधाई दी है।देखिए विस्तृत आख्या






















