ग्राम पंचायत विशालकोट में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुई बैठक में ग्रामीणों को तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई।
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने विचार साझा किए। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
गुरुवार को विशालकोट गांव स्थित पंचायत भवन में हुई बैठक का शुभारंभ ग्राम प्रधान नीमा देवी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान मंडलकोट हेमा देवी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने गांव के बाशिंदों को केंद्र व राज्य सरकार से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया।
विभागीय अधिकारियों ने कहा की सरकार ने लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने को कई महत्वपूर्ण योजना चलाई है जिसका लाभ उठाकर कई लोग आत्मनिर्भर बन चुके हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ उठा चुके ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में विचार साझा किए।
इस दौरान ग्राम प्रधान मंडलकोट पंकज सिंह, अंजना आर्या, हेमा तिवारी, तरुण कुमार, एलडी आर्या, इंदु आर्या समेत कृर्षि,उद्यान, बाल विकास, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।