( भाजपा छोड़ एक दिन पहले आये भैरव गोस्वामी कांग्रेस के बैनर तले, अजय वर्मा भाजपा के बैनर तले भाग्य आजमा रहे हैं, दोनों के बीच आमने-सामने का सीधा मुकाबला)

Advertisement

नवगठित नगर निगम के पहले चुनाव में पहले मेयर‌ की कुर्सी को लेकर राजनेतिक उलट-पुलट के साथ चुनाव प्रचार का माहौल गर्म हो रहा है। एक दिन पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले भैरव गोस्वामी कांग्रेस के बैनर तले, तथा अजय भट्ट भाजपा के बैनर तले चुनावी जंग में आमने-सामने हैं।

गौरतलब तलब है भैरव गोस्वामी को एक दिन का कांग्रेस सदस्य को मेयर का टिकट देने पर‌ कांग्रेस का एक खेमा नाराज हो बगावत पर उतर‌ आया है, इतना ही नहीं बड़े बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

वहीं भैरव गोस्वामी को टिकट मिलने से भाजपा का एक अच्छा वोट बैंक कांग्रेस की झोली में आ गया है। राजनैतिक उलट-पुलट चलते यह चुनाव रोचक होता जा रहा है।

सैधमारी से दोनों राष्ट्रीय दल जीत पुख्ता के दावे कर चुनावी मैदान में हैं।तथा चुनाव प्रचार जोरों पर है। जगदीश पाण्डेय, प्रकाश चंद्र जोशी, मनोज तिवारी,आनंद बगड़वाल, विनोद वैस्नव,अख्तर हुसैन, शैफाली, दायशंकर टम्टा, देवेंद्र प्रसाद टम्टा, पीताम्बर पाण्डेय, प्रकाश तिवारी, सुमित कुमार, परितोष जोशी, अजय टम्टा, रविंद्र टम्टा, प्रशांत टम्टा, निष्कर्ष कुमार, तनुज टम्टा, अमित बिष्ट, अस्वनी नेगी, बाल विक्रम सिंह रावत, शोभा जोशी, वकुल शाह, पूरन नाथ गोस्वामी, कार्तिक सह, अजीत प्रशाद टम्टा, शिवा टम्टा, सुजीत टम्टा, देव सिंह, कैप्टेन दीपक टम्टा, निज़ाम अमन अंसारी दानिश, दीपा शाह, पूरन रौतेला,प्रकाश रावत, राधा टम्टा, लीला जोशी, गीता गोस्वामी, गुड्डी गोस्वामी, रश्मि गोस्वामी, हरीश भट्ट, नरेश बारेकोटी, राधा बिष्ट, अमन अधिकारी, विशाल कनवाल, आदि की टीम के साथ नगर निगम अल्मोड़ा मेयर पद के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी भैरव गोस्वामी ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ टम्टा मोहल्ला, नरसिंघ बाड़ी, कुंवाण खोला, आदि जगह पर लोगो के साथ मिलकर प्रचार किया।वहीं भाजपा के अजय वर्मा के चुनाव जंग में भाजपाइयों ने कहा है ट्रिपल इंजन से ही क्षेत्र का विकास संभव है। आज जनसंपर्क यात्रा निकाल भाजपा नेताओं ने क्षेत्र भ्रमण कर अजय वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Advertisement
Ad