आज दिनांक 15 मई को रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा विकास खंड हवालबाग के ग्राम घनेली में गरीब जरूरतमंदों की सहायतार्थ एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कच्ची छत ढकने वाली त्रिपाल, डिनर सेट, सेनेटरी किट 50 लाभार्थियों को वितरित किए गए।

Advertisement

शिविर का शुभारंभ करते हुए डा जे सी दुर्गापाल द्वारा रेडक्रॉस की इस वर्ष की थीम मानवता को जीवित रखें विषय पर चर्चा की गई, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की गई।

इस अवसर पर रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष आशीष बर्मा, शंकर दत्त भट्ट, मनोज भंडारी, आशीष जोशी, हरीश कनवाल, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह रायल, आदि द्वारा ग्रामवासियों को उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल सिंह रायल पूर्व प्रधान ग्राम घनेली द्वारा की गई।

रेडक्रॉस के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ सुरक्षा, रक्तदान आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। यह भी आश्वासन दिया गया कि गांव में ही निःशुल्क शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा।

इस अवसर पर नंदन सिंह, पूरन चंद्र, जगदीश राम, मोहन राम, दीवान राम, कमला देवी, तारा देवी, उमा देवी, नीमा देवी, तारा देवी, ममता देवी , सरस्वती देवी, दुर्गा देवी आदि अनेकों ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement