( संस्था के संरक्षक त्रिभुवन गिरी महाराज ने अध्यक्षता की, डाक्टर रमेश लोहुमी ने संचालन किया)

उत्तराखंड की जानी-मानी संस्था छंजर सभा अलमोडा़ की पूर्व के भांति मासिक काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक त्रिभुवन गिरी महाराज ने की, तथा संचालन डाक्टर रमेश लोहुमी ने किया, गोष्ठी के मुख्य अतिथि दीपक कार्की रहे। गोष्ठी में डाक्टर दलीप सिंह बोरा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व कुमाऊनी मासिक पत्रिका के सम्पादक साहित्यकार नीरज पंत , दीवान कनवाल सहित अनेक कवियों ने काव्य पाठ किया।
काव्य पाठ के कुछ अंश यूं रहें
“क्या पहचान होगी प्रिया की”
त्रिभुवन गिरी महाराज “कवि तुम ऐसे न थे” डाक्टर रमेश लोहुमी
“समस्या समस्या रैंगें” डाक्टर दलीप सिंह बोरा
“हां मैं आत्मा हूं “*
दीवान कनवाल
“भ्रष्टों के नाम “
नीरज पंत
“तुम स्वौथेल”**
दीपक कार्की
( आख्या व फोटो सहयोग डाक्टर दलीप सिंह बोरा)






















