( कानूनगो अशरफ अली को मूल जनपद भेज निलंबन की सिफारिश, तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट का तबादला, कुलदीप पांडेय होंगे नये तहसीलदार, जिलाधिकारी वंदना ने कहा निरीक्षण में पहले भी मिली थी कमियां, चेतावनी पर नहीं सुधरे , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा)
मुख्यमंत्री सचिव/ आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत के हल्द्वानी तहसील निरीक्षण में मिली गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने सख्त फैसले लिये है। आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत के तहसील निरीक्षण दौरान कानूनगो के घर मिलने वाले
कानूनगो अशरफ अली को मूल जनपद भेज निलंबन की सिफारिश, तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट का तबादला, कुलदीप पांडेय होंगे नये तहसीलदार, हल्द्वानी ये सब फैसले लिये।जिलाधिकारी वंदना ने कहा निरीक्षण में पहले भी मिली थी कमियां, चेतावनी पर नहीं सुधरे , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट को धारी स्थानांतरित कर दिया है जबकि सर्वे कानूनगो अशरफ अली को उनके मूल जनपद ऊधमसिंह नगर भेजते हुए निलंबन की संस्तुति की गई है। लंबे समय से तहसील में जमे रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का भी स्थानांतरण किया गया है।
डीएम के अनुसार जून माह में वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार के कार्यालय व न्यायालय कार्य में विभिन्न अनियमितताएं पाई गई थीं। तहसीलदार को कठोर चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार के लिए एक महीने का समय दिया गया था। चेतावनी के बाद भी मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण में गंभीर खामियां पाई गईं।
तहसीलदार ने न तो अपनी कार्यप्रणाली में सुधार किया और न ही अधीनस्थ कार्मिकों पर नियंत्रण रखा।इसके साथ ही लंबे समय से तहसील हल्द्वानी में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का भी तबादला कर दिया है।लालकुआं के तहसीलदार कुलदीप पांडे को वहां से हटाते हुए हल्द्वानी का तहसीलदार बनाया गया है जबकि धारी तहसीलदार पूजा शर्मा लालकुआं की नई तहसीलदार होंगी। डीएम ने बताया कि तहसील हल्द्वानी की अनियमितताओं की जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने पर दोषी पाए जाने वाले अन्य कार्मिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।



