अल्मोड़ा-अल्मोड़ा कोसी बैराज से गाद की सफाई न होने पर विधायक मनोज तिवारी ने संबंधित विभागों के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए आगामी 7 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से कोसी बैराज में एक दिवसीय धरने का ऐलान किया है।अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार सिंचाई विभाग,जल संस्थान एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि समय रहते कोसी बैराज से गाद की सफाई कर ली जाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विगत दिसंबर माह तक कोसी बैराज से गाद की सफाई कर ली जानी चाहिए थी।लेकिन विभागों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते अभी तक कोसी बैराज से गाद की सफाई नहीं हो पाई है जिससे संभव है कि आने वाली गर्मियों में पेयजल की किल्लत हो। उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उनके द्वारा कोसी में बैराज का निर्माण इस उद्देश्य से करवाया गया था कि अल्मोड़ा की जनता को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सके।

लेकिन कोसी बैराज में भरी हुई गाद बैराज की जल संरक्षण क्षमता को कम कर रही है।उनके द्वारा पूर्व में लगातार सिंचाई विभाग,जल संस्थान एवं जिलाधिकारी से अनुरोध कर कहा गया था कि दिसंबर माह तक कोसी बैराज से गाद की सफाई कर ली जाए जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी कोसी बैराज में एकत्रित हो सके।

लेकिन इन सभी विभागों की उदासीनता के कारण आज स्थिति यह है कि कोसी बैराज गाद से भरा हुआ है।ऐसी स्थिति में आने वाले गर्मियों के मौसम में बैराज से अल्मोड़ा नगर के लिए पर्याप्त पेयजलापूर्ति हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा है जिससे जनता की फजीहत हो सकती है।

उन्होंने कहा कि कोसी बैराज अल्मोड़ा नगर के पेयजल आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त क्षमता के साथ बनाया गया था।लेकिन विभागों ने समय पर इसकी सफाई करना तक सुनिश्चित नहीं समझा जिस कारण आज बैराज में काफी हद तक गाद भर चुकी है जिस कारण बैराज में जल का स्तर कम है।

अब ऐसी स्थिति में यदि गर्मियों में बारिश कम होती है तो किस तरीके से संबंधित विभाग नगर में पेयजल आपूर्ति करेंगे यह एक सोचनीय विषय है।उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि गर्मियों के मौसम में अल्मोड़ावासियों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सिंचाई विभाग,जल संस्थान एवं जिला प्रशासन की होगी।

उन्होंने कहा कि विभागों की लापरवाही एवं कोसी बैराज से गाद साफ ना करने के विरोध में वे आगामी 7 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से कोसी बैराज में सम्बन्धित विभागों के खिलाफ एकदिवसीय धरना देंगे।

उन्होंने कांग्रेस के समस्त फ्रंटलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय जनता से जनहित के इस धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।

Advertisement
Ad