अल्मोड़ा-आज प्रेस को जारी एक संयुक्त बयान में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह एवं नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि यदि अल्मोड़ा में मेले,सेल के नाम पर किसी भी विद्यालय के परिसर में बाजार इत्यादि का आयोजन किया गया तो अल्मोड़ा व्यापार मंडल अनिश्चितकाल के लिए बाजार बन्द करने को मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूर्व में इस आशय से जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंप दिया गया है। संयुक्त रूप से दोनों पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि सरकारी विद्यालयों में मध्यमवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर घरों के बच्चे पड़ने आते हैं ऐसे में विद्यालयों के परिसर में मेले, महोत्सव,बाजार लगाकर बच्चों की पढ़ाई तो बाधित की ही जा रही है जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है।इसके साथ ही इस तरह के बाजारों का असर स्थानीय व्यापारियों के व्यापार पर भी पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इन बाजारों के नाम पर अब स्थानीय व्यापारियों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं होगा। स्पष्ट रूप से दोनों पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि यदि भविष्य में मेलों के नाम पर एडम्स,जी आई सी,रैम्जे इत्यादि विद्यालयों के परिसर में किसी भी तरह का मेला, बाजार, महोत्सव आयोजित किया गया तो व्यापार मंडल अनिश्चितकाल के लिए अल्मोड़ा की बाजार बन्द करने के लिए बाध्य होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्य शिक्षाधिकारी को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए।इसके साथ ही व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से भी विद्यार्थियों एवं स्थानीय व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराने पर पूर्ण तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement