जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का शुभारंभ एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज में मुख्य अतिथि मा० कैलाश शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रकाश चन्द्र जांगी , सभाध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पी.एस. जंगपांगी प्रधानाचार्या एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा एस. तिमोथी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मानिला संस्कृत विद्यापीठ के छात्रों ने वैदिक मंगलाचरण एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि मा० कैलाश शर्मा ने अपने संबोधन में संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन की बात कही तथा सभी का आह्वान किया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाएं। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रकाश चन्द्र जांगी ने संस्कृत की वैज्ञानिकता पर सोदाहरण प्रकाश डाला तथा वर्तमान में संस्कृत की प्रासंगिकता को उद्घाटित किया। सभाध्यक्ष श्री पी.एस. जंगपांगी ने संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के लिए इसे उपयोगी एवं सार्थक बताया।

एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या एस.तिमोथी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

कनिष्ठ वर्ग की छ: प्रतियोगिताएं समूह नृत्य, समूह गान, संस्कृत नाटक, वाद-विवाद, श्लोकोच्चारण एवं आशुभाषण सम्पन्न हुईं। कार्यक्रम का संचालन जनपद संयोजक डॉ० हेम चन्द्र जोशी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सह संयोजक डॉ०दीपा गुप्ता सहित डॉ० गिरीश चन्द्र जोशी, डॉ० के० सी०एस० नयाल, डॉ० हेम चन्द्र तिवारी, जनार्जन तिवारी,सुरेश चंद्र, सुनीता बोरा,दीप चन्द्र पाण्डे,भुवन चंद्र जोशी, डॉ० लयोत्तमा, डॉ निलेश उपाध्याय, संजय दत्त भट्ट, पूरन चन्द्र पाण्डे, सुशील तिवारी, उदयराज साह, सुरेन्द्र कुमार,अर्जुन सिंह, प्रकाश चन्द्र उप्रेती, डॉ० धाराबल्लभ पाण्डेय, पी० सी० तिवारी, बाला दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement