गरमपानी– क्षेत्र के लोगो को अभी पानी के लिए इंतजार करना होगा। आसमान से बारिश का पानी तो लोगो को खूब मिल रहा है, लेकिन नलों में पानी सूखा है। घर के बाहर बंधार में बाल्टिया लगाकर लोगो को कुछ आराम मिल रहा है। पीने के पानी के लिए हैंड पम्प स्रोतों की ओर जाना पड़ रहा है जिसमे बाजार के हैंड पंप भी इस दौरान खराब हो गए है।

लगातार बारिश से शिप्रा नदी में उफान से सभी नल बह गए हैं। जिससे क्षेत्र के 200 से अधिक घरों में पानी के नल बरसात में सुख गए हैं। जल संस्थान बारिश कम होने का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद नलों को ठीक किया जा सकेगा।वही ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने कहा कि जल्द ही पानी की सुविधा नही की गई तो जल्द ही आन्दोलन किया जाएगा।

वही जल संस्थानके एई डी एस बिष्ट ने बताया कि शिप्रा नदी उफान पर है ऐसे में कार्य करना खतरा बन सकता है। बारिश कम होने के साथ शिप्रा का जलस्तर कम होते ही पाइप लाइनों को ठीक किया जाएगा।

Advertisement