उत्तराखंड विजिलेंस ने रुद्रपुर में तैनात को जिला पंचायत अधिकारी को एक पहल की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान उक्त अधिकारी द्वारा काफी विरोध भी किया गया लेकिन विजिलेंस टीम आरोपी को नियंत्रण में करती हुई अपने साथ ले गई।उत्तराखंड में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर जिला पंचायत राज अधिकारी, रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर रमेश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद त्रिपाठी हॉल निवासी क्वार्टर 05 आफिसर्स कालोनी, विकास भवन के पीछे रूद्रपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर को स्मार्ट बाजार रूद्रपुर की पार्किंग में शिकायतकर्ता से रूपये एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता द्वारा बिजनेस टीम को अपनी शिकायत में कहा गया था कि भुगतान के एवज में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा 1,00,000/- रूपया (एक लाख रूपया) की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया।शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा रमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी, रूद्रपुर को शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है