अल्मोड़ा नगर निगम अध्यक्ष को महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक महत्वपूर्ण मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में महिलाओं के लिए कॉमन रूम स्थापित किए जाने की मांग की गई।

Advertisement

यह पहल महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए की गई है।महिलाओ के लिए कॉमन रूम का उद्देश्य केवल विश्राम स्थल प्रदान करना नहीं है, बल्कि महिलाओं को एक ऐसा सुरक्षित और सहयोगी वातावरण देना है, जहां वे आपस में संवाद कर सकें, अपने विचार साझा कर सकें, और सामाजिक जागरूकता व आत्मनिर्भरता की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

महिलाओं के लिए सुरक्षित और गोपनीय स्थान,बैठने व विश्राम की समुचित व्यवस्था,स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएँ,संवाद, जागरूकता व आत्मनिर्भरता हेतु सामूहिक मंच आदि कामन रूम में उपलब्ध कराने की मांग की गयी।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह पहल समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश होगी और महिलाओं को मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से बल प्रदान करेगी।

इस स्थान को महिलाएं सामूहिक विमर्श, काउंसलिंग, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी उपयोग कर सकेंगी।

प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम से मांग की कि इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए इसे आगामी बजट एवं योजनाओं में सम्मिलित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद वैभव, पांडेय बीना,किरण,स्वाति,कल्पना,कंचन आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad