भीमताल। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक हासिल किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों के तहत भीमताल के सातताल में भी नौ से 11 फरवरी तक साइकिलिंग एमटीवी का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

Advertisement

माउंटेन बाइक्स के डायरेक्टर ऑफ कंप्टीशन (डीओसी) पिनाकी बायसैक ने बताया कि सातताल में तीन दिवसीय साइकलिंग खेल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सातताल में प्रतियोगिता के लिए दो से पांच मीटर चौड़ाई और 2.87 किमी लंबाई का ट्रैक तैयार किया जा रहा।

उन्होंने कहा कि ट्रैक पर कहीं चौड़ाई कम तो कहीं अधिक है। पूरे ट्रैक पर जल्द ही जाल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। प्रशासन की ओर से भी खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था की जा रही है।

Advertisement
Ad