
( अठारह वर्ष से कम और अधिक आयु के दो वर्ग में आयोजित की जायेगी प्रतियोगिता The Joy of writing Importance of Letters in Digital Age शीर्षक पर हिंदी अंग्रेजी में लेखन होगी)
Advertisement
राजेश बिनवाल डाक अधीक्षक अलमोडा़ ने एक बयान जारी कर कहा है कि डाक विभाग द्वारा आयोजित ढाई आखर प्रतियोगिता की अंतिम तिथि इक्कतीस जनवरी तक विस्तारित की है। इस प्रतियोगिता में अठारह वर्ष से कम आयु और अधिक आयु वर्ग में प्रतियोगिता की जायेगी।

यह प्रतियोगिता अन्तर्देशीय, व लिफाफा वर्ग में अलग अलग आयोजन की जायेगी।परिमंडल स्तर प्रथम पुरस्कार २५,००० द्वितीय पुरस्कार १०,००० तथा तृतीय पुरस्कार ५,००० रूपया इस स्तर से चयनित प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा जिन्हें क्रमशः ५०,००० रूपये, २५,००० रूपए व १०,००० की राशि दी जाएगी।
Advertisement
