आज सेना मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया ने 76वां सेना दिवस धूमधाम से मनाया। सेना दिवस के इतिहास में, जानकारी देते हुये बताया जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा, ओबीई ने 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से भारतीय सेना की कमान ली और स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने। प्रथम भारतीय कमांडर इन चीफ बनने अवसर को याद करने के लिए हर साल 15 जनवरी को “सेना दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
मुख्यालय उत्तराखण्ड समारोह में शौर्य स्थल पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन हुआ जिसमे मेजर जनरल अतुल रावत, एवीएसएम, एडीजी एनसीसी, ब्रिगेडियर संजोग नेगी, स्टेशन कमांडर, ब्रिगेड कमांडरों और सैन्य अधिकारियों ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सभी वीरों के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण किया। इस समारोह में देहरादून स्टेशन के सेवारत अधिकारियों, जेसीओ और अन्य रैंकों ने भी भाग लिया, जिन्होंने सशस्त्र बलों के शहीद सैनिकों की वीरता को याद किया और उनके साहसी कार्यों का अनुकरण करने का संकल्प लिया।