हल्द्वानी।बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। व्यापारियों के विरोध के आगे प्रशासन की एक भी नहीं चली। अतिक्रमा हटाने गई टीम कुछ ही व्यापारियों का सामान जप्त कर पाई थी कि भारी विरोध शुरू हो गया। नगर निगम और प्रशासन की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ बाजार पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। प्रशासन की कार्यवाही शुरू होते ही व्यापारी विरोध में उतर आए। सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों के बाजार में उतर आने से बाजार में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। प्रशासन की टीम ने कालू सिद्धबाबा मंदिर के सामने बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। सड़कों पर रखा सामान जब्त किया जाना लगा । एक दुकान से सामान जब्त करने की कवायद शुरू होते ही वहां पर व्यापारी एकत्र हो गए और कार्यवाही का विरोध शुरू हो गया।

बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू होते ही व्यापारियों का हुजूम विरोध में उतर आया। व्यापारियों के विरोध में आते ही काफी देर तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर ब्रेक लग गया। व्यापारियों ने जमकर हंगामा काटा और कार्रवाई को अव्यवहारिक करार दिया। कहा कि त्योहारी सीजन में प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न करने पर तुला हुआ है। बता दें कि बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर नगर निगम और प्रशासन से भी शिकायत की थी गई थी। कहा गया था कि त्योहार का सीजन आ रहा है ऐसे में बाजार में अतिक्रमण की वजह से लोगों का चलना दूभर हो गया है। इसी शिकायत का संज्ञान लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में कालाढूंगी स्थित कालू सिद्धू मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटाने पहुंच गई थी। अतिक्रमण की कवायद शुरू होने के बाद व्यापारियों ने मेयर को भी मौके पर बुला लिया। जिसके बाद तय हुआ कि जप्त किया गया सामान वापस किया जाएगा और व्यापारियों के साथ मीटिंग की जाएगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Advertisement