वर्ष में दो बार लगने वाले रक्तदान शिविर में तो आप सभी रक्तदान करते ही हैं साथ ही जब भी किसी रक्तदाता को रक्त की अति आवश्यकता होती है और रक्तदान कोष में उस ब्लड ग्रुप की कमी होने पर भी आप सभी रक्तदाता उस व्यक्ती के लिए रक्त की कमी को पूरा करने के प्रयास में जुटे रहते हैं। जिस कारण आज तक अल्मोड़ा में आने वाले ऐसे किसी भी मरीज को रक्त की कमी नहीं आई है।*अल्मोड़ा के ऐसे सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार जो सदैव जरुरत पड़ने पर रक्तदान के लिए आगे आते हैं।

मेरा उन सभी स्वस्थ लोगों से भी अनुरोध है जिन्होंने आज तक रक्तदान नहीं किया है कृपया जरुरत पड़ने पर रक्तदान अवश्य करें। आपका रक्त जरुरत पड़ने पर किसी व्यक्ती को एक नया जीवन दे सकता है।यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है की *किसी भी स्वस्थ व्यक्ती का रक्त तभी लिया जाता है जब उस व्यक्ति के शरीर की संपूर्ण जांच (शरीर का वजन एवं हीमोग्लोबिन) हो जाती है।**रक्तदान करें,जीवन बचाएं!रक्तदान करें,किसी को मुस्कान दें।रक्तदान करें और किसी को अनमोल जीवन का उपहार दें। आपका खून किसी को जीवन दे सकता है।*🙏🏻

Advertisement