( अध्यक्ष उपाध्यक्ष में आमने-सामने की टक्कर के चुनाव के बाद खुशी का जश्न, कविंद्र, हरीश ने गले मिल विजयी प्रत्याशी को बधाई कर परिवार में खुशी और एकता का परिचय दिया।)

विगत दस दिसम्बर को जिला बार एसोसिएशन अलमोडा़ केअध्यक्ष पद हेतु एड० गजेन्द्र सिंह मेहता व कवीन्द्र पंत उपाध्यक्ष पद हेतु एड० कुन्दन लटवाल, हरीश लोहुमी के चयन हेतु मतदान सम्पन्न हो गया, अध्यक्ष पद की कुर्सी गजेन्द्र मेहता ने संभाली, उपाध्यक्ष पद पर कुंदन लटवाल विजयी हुये। महिला उपाध्यक्ष पद पर विभाग पांडेय,सचिव पद पर एड० विनोद फुलारा, कोषाध्यक्ष रमा शंकर नैनलवाल, उपसचिव चन्दन बगडवाल, सह-कोषाध्यक्ष भोला शंकर जोशी ,संप्रेक्षक नवल किशोर जोशी, पुस्तकालयाध्यक्ष शंकर कुमार , कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार, विक्रान्त रामचन्द्र बख्तावर, विवेक तिवारी, अमित बिष्ट , नारायण सिंह जीना निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।इस अवसर पर चुनाव समिति के मुख्य संयोजक एडवोकेट पंकज लटवाल चुनाव समिति ,सदस्य एडवोकेट श्रीमती अमिता चौधरी, एडवोकेट मुरली मनोहर भट्ट, एडवोकेट एजाज अंसारी, एडवोकेट रोहित कार्की और एडवोकेट देवाशीष नेगी ने सभी अधिवक्ताओं के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ताओं ने भी चुनाव समिति का आभार व्यक्त किया कि चुनाव समिति ने मितव्ययिता के साथ कम व्यय में पारिवारिक माहौल में चुनाव सम्पन्न कराये।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कविंद्र पंत ने निर्वाचित अध्यक्ष गजेन्द्र मेहता को गले मिल माल्यार्पण कर बधाई दी, वहीं दूसरी तरफ हरीश लोहुमी ने भी कुंदन लटवाल को गले मिल बधाई दी।

पल भर में चुनाव माहोल जश्न में बदल गया जो अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन की एकता, स्नेह की एक मिशाल का प्रतीक है।
























