(डीएम इलेवन ने 5 विकेट से जीता सद्भावना क्रिकेट मैच। जिलाधिकारी अलमोडा़ आलोक कुमार पाण्डेय ने 19रन बना शानदार प्रदर्शन किया,बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस विधि से हुआ निर्णय।, सागर बिष्ट और मुकेश सक्टा संयुक्त रूप से बने प्लेयर ऑफ़ द मैच।)

Advertisement

जिला प्रशासन अलमोडा़ और मीडिया के बीच सौहार्द और आपसी समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में डीएम इलेवन ने मीडिया इलेवन को 5 विकेट से पराजित किया। मुकाबला बारिश के कारण बाधित रहा और परिणाम डकवर्थ-लुईस विधि के आधार पर घोषित किया गया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाली मीडिया इलेवन की टीम ने कप्तान मुकेश सक्टा की दमदार पारी की बदौलत निर्धारित बीस ओवर में 125 रन बनाए।

जवाबी कार्रवाई के लिए उतरी डीएम इलेवन टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए डीएम आलोक कुमार पांडेय और सागर बिष्ट ने अच्छी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
डीएम इलेवन की ओर से सागर बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके, जो टीम की जीत में निर्णायक साबित हुए। ज़िलाधिकारी आलोक पांडेय ने भी योगदान देते हुए 19 रन बनाए।

वहीं मीडिया इलेवन के कप्तान मुकेश सकटा ने नाबाद 50 रन की उम्दा पारी खेली। गेंदबाज़ी में मोहित अधिकारी ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए।
मैच के अंत में प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब संयुक्त रूप से सागर बिष्ट और मुकेश सक्टा को दिया गया।
इस आयोजन ने न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि प्रशासन और मीडिया के बीच आपसी समन्वय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका का भी निर्वहन किया । इस सद्भावना क्रिकेट मैच में भोजन आदि की व्यवस्था एसएचजी की महिलाओं द्वारा की गई। महिलाओं की आर्थिकी को बढ़ावा देने वाली जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की मंशा के अनुरूप भोजन की व्यवस्था महिलाओं से करवाई गई, ताकि महिला स्वयं सहायता समूह को आर्थिक लाभ हो सके। इस व्यवस्था में समूह की महिलाओं द्वारा पहाड़ी व्यंजनों को तैयार किया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।प्रशासन और मीडिया के मध्य इस मैच को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad