( विश्व टीकाकरण दिवस पर हुआ आयोजन, लखनऊ से सीधा प्रसारण समाचार)
लखनऊ, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय परिसर में आज विश्व टीकाकरण दिवस के अवसर पर न्यूरोलॉजी विभाग ने नवीन ओ पी डी विभाग में एक नुक्कड़ नाटक व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर न्यूरोलॉजी विभाग के संकायाध्यक्ष, प्रोफेसर , चिकित्सकों ने जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक के जरिए खसरा के रोगी के दीमाग पर पड़ने वाले असर व मरीज की दीमागी व शरीर के रोग को दिखाया गयान्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रवीन्द्र गर्ग , एडिशनल प्रोफेसर स्वेता पांडे, ने बताया कि बच्चों को खसरे आदि के टीके लगाए जाने जरूरी है , साथ ही टीकाकरण भी जरूरी है।
खसरे को लेकर कहा टीका अवश्य लगाना चाहिए। रोगी को हल्के में नहीं लेना चाहिए।और न ही धार्मिक मान्यता से जोड़ लापरवाही नहीं करनी चाहिए। खसरे के रोगी का दीमाग पर सीधा असर पड़ता है। जिससे रोगी का जीवन कष्टमय ही नहीं, मर भी जाता है। इस मौके पर आयोजकों ने लोगों से जानकारी नुक्कड़ नाटक से मिली पूछा। इस मौके पर प्रोफेसर रवीन्द्र गर्ग विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग, एडिशनल प्रोफेसर स्वेता पांडे, रवि उनियाल, इमरान रजबी, सहित अनेक चिकित्सकों व विभाग के लोगों ने भाग लिया।